– दीवान कॉलेज के सामने बेल्ट निकालकर पिटाई की, गंदी-गंदी गालियां भी दीं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। दीवान कॉलेज के बाहर एक छात्रा ने दूसरी छात्रा को बेस्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे को गालियां भी देती हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही है।
नेशनल हाईवे-58 पर स्थित दीवान कॉलेज के बाहर हुई इस घटना में पहले दो छात्राओं के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। एक छात्रा ने बेल्ट निकालकर दूसरी पर हमला करना शुरू कर दिया।

मारपीट के दौरान छात्राओं ने गाली-गलौज भी की। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राओं ने किसी की बात नहीं सुनी और मारपीट जारी रखी। इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। जिसके बाद रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्राओं ने ठंड के कपड़े यानी स्वेटर पहन रखें हैं। इसी वजह से पुलिस भी यहीं मानकर चल रही हैं। वीडियो पुरानी नहीं है, बल्कि कुछ दिनों पहले की है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
यह वीडियो ‘शगुन’ नामक एक लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से वायरल किया,
जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने अभी तक वीडियो की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने दोहराया है कि वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान के प्रयास जारी हैं।

