शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित परिवार के अनुसार, 21 जुलाई को वसीम पुत्र कल्लू के बेटे शाह को मोहल्ले के ही फैजान और उसके साथियों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद शाह पर धारदार हथियार और डंडों से हमला किया गया। हमले में शाह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके पैर व शरीर पर गहरे घाव आए। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त नवेद पुत्र राशिद को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन मुख्य आरोपी फैजान और अन्य सहयोगी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घर के आस-पास घूमकर डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई है और फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।


