मेरठ– गूरूवार(3 अक्टूबर) कोे एक पेपर से भरी गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से हड़कंप मच गया। सैनी गांव के पास से गाड़ी के गुजरते वक्त गाड़ी में भरे पेपर धू-धू कर जलने लगी। जिसके बाद धूंए का गुब्बार उठने लगा। आग लगने के बाद चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव की घटना है।