Tuesday, August 5, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: कोतवाली क्षेत्र में दो मकानों में छापेमारी, अवैध पटाखों का जखीरा...

मेरठ: कोतवाली क्षेत्र में दो मकानों में छापेमारी, अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

  • कोतवाली क्षेत्र में दो मकानों में छापेमारी,
  • अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मेरठ। एनजीटी ने बेशक एसीआर में पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगा रखी है। लेकिन पटाखों की जमाखाेरी जारी है। सोमवार की रात को सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह ने कोतवाली क्षेत्र में वीरू कुंआ में दो मकानों में कोतवाली पुलिस के साथ जब दो मकानों में छापेमारी की। तो वहां पटाखों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मौके से 15 से 20 लाख रूपये के पटाखों को जब्त किया है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। वीरू कुंआ कोतवाली क्षेत्र के दो मकानों में अवैध पटाखों का जखीरा भरा हुआ है। जिस पर सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह कोतवाली पुलिस के साथ वीरू कुंआ पर एक साथ छापा मारा तो वहां पर अवैध पटाखों का जखीरा मिला। पुलिस ने दोनो मकानों से तकरीबन 15 से बीस लाख रूपये के पटाखे मिले। जिन्हे दीपावली पर बेचा जाना था। मौके से पुलिस ने वभैव व टीपू को गिरफ्तार किया।

सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया मुखबिर के आधार पर छापेमारी की गयी है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया छापेमारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments