नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। महिला रोजगार योजना के तहत पीएम मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में आज दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस योजना को बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने की शुरूआत में ही मुझे ह्यजीविका निधि साख सहकारी संघह्ण शुरू करने का अवसर मिला था। अब इस व्यवस्था की ताकत ह्यमुख्यमंत्री महिला रोजगारह्ण योजना के साथ जुड़ जाएगी। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है। केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2 करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उनकी मेहनत से गांव बदला है, समाज बदला है और परिवार का रुतबा भी बदला है।
पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी बात जो मेरे मन में आई, वो ये थी कि अगर हमने 11 साल पहले, जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता, और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते, और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10 -10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा ही मिलेगा। अगर महिला इस रुपये से अच्छा काम करती है तो उसे दो लाख रुपये तक मिलेगा। इसकी मदद से मेरी बिहार की बहनें किराना, बर्तन, कॉस्मेटिक, खिलौने और स्टेशनरी जैसी छोटी-छोटी दुकानें खोल सकती हैं। इससे महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने योजना के लिए राशि प्रदान करने को लेकर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में लगातार हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।