– पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर मिला।
बुलंदशहर। अनूपशहर के बाईपास स्थित मलकपुर रोड के सामने एक लोहे के खोखे के नीचे 15 फीट लंबा अजगर मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कस्बा पुलिस चौकी को दी। अजगर मिलने का स्थान कस्बा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर था।
चौकी प्रभारी सोनू शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्हें अजगर दिखाई देने की सूचना मिली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। वन रेंजर प्रवेश कुमार के निर्देश पर वनरक्षक रहीस और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर 10 मिनट में अजगर का रेस्क्यू किया।
वन रेंजर प्रवेश कुमार ने बताया कि अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 दिन पहले भी अनूपशहर में एक 10 फीट लंबा अजगर पेड़ पर चढ़ा हुआ मिला था। उस समय भी वन विभाग की टीम ने 50 मिनट में रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा था। यह 16 दिनों में कस्बा क्षेत्र में अजगर मिलने की दूसरी घटना है।



