शारदा न्यूज़, मेरठ। मोहिउद्दीनपुर मिल से जुड़े किसानों का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा। मिल का संचालन शनिवार से शुरू हो जाएगा। मिल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर तैयारी कर ली गई है। आज पहले दिन 11 हजार क्विंटल गन्ना लिया जाएगा।
मोहिउद्दीनपुर मिल का संचालन पहले 12 नवंबर तक होना था, लेकिन बॉयलर में तकनीकी कमी के चलते मिल का संचालन नहीं हो पाया। तकनीकी कमी को दूर करने के बाद मिल 25 नवंबर से शुरू हो रही है।
मिल से 20 से 25 हजार किसान जुड़े हुए हैं। जीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि 11 बजे मिल का उद्घाटन किया जाएगा।