मेरठ। गगोल तीर्थ से फफूंडा मार्ग तक नौ महीने में वाहन फर्राटा भरेंगे। हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने के लिए 40 करोड़ 45 लाख से इनर रिंग रोड का निर्माण होगा। यह सड़क परतापुर गंगोल तीर्थ चंदसारा और फफूंडा मार्ग के चौड़ीकरण के साथ अस्तित्व में आएगी। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। 28 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी और पांच दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। नौ महीने में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। इस मार्ग के बनने से हापुड़ और दिल्ली से आने वाले वाहन बिना शहर में प्रवेश किए निकल सकेंगे।
मेरठ महायोजना 2031 के अंतर्गत शहर का तेजी से विस्तारीकरण हो रहा है। महायोजना 2021 जहां 500 वर्ग किलोमीटर की थी तो वहीं मेरठ महायोजना 2031 का क्षेत्रफल बढ़कर दोगुना हो गया है। अब यह 1043 वर्ग किलोमीटर की बनाई गई है। मेडा ने मवाना रोड और किला रोड को जोड़ते हुए 45 मीटर चौड़ी करीब 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण दो साल पहले कर लिया, जिसका प्रयोग इनर रिंग रोड के रूप में किया जा रहा है। किला रोड को गढ़ रोड से सलारपुर के पास से 12 किमी. सड़क का भी निर्माण हो रहा है।
लोनिवि ने पहली किस्त के 14 करोड़ का जारी किया टेंडर, पांच दिसंबर को खुलेगा
दिल्ली रोड को एनएच-58 से जोड़ने के लिए भी मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से 51 करोड़ क रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया गय है, इस पर भी जल्दी काम शुरू होगा अब परतापुर गगोल तीर्थ से चंदसार और फफूंडा वाले संकरे मार्ग क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किय जाएगा। शासन ने 40 करोड़ 45 लाख 45 हजार रुपए का अनुमोदन कर दिया है। 7.52 किलोमीटर क यह मार्ग इनर रिंग रोड की तर्ज पर काम में आएगा। शासन ने 40 करोड 45 लाख 45 हजार रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया है और 14 करोड 15 लाख 90 हजार रुपये भी जा कर दिए हैं। लोक निर्माण विभाग इस मार्ग का निर्माण कराएगा।
मेरठ वृत्त के अधीक्षण अभियंत जगदीश प्रसाद ने बताया कि पहल किस्त के तहत टेंडर जारी कर दिय गया है। 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिडं डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर उपलब् हैं, जो 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक अपलोड किए जा सकते हैं। इस दिन तकनीक बिड खुलेगी। चयनित कंपनी को वर्क आॅर्डर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा।