spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDevelopmentमेरठ: गंगानगर में 45 मीटर चौड़ी सड़क 15 करोड़ से होगी विकसित

मेरठ: गंगानगर में 45 मीटर चौड़ी सड़क 15 करोड़ से होगी विकसित

-


शारदा न्यूज़, रिपोर्टर |

मेरठ। मवाना रोड को किला परीक्षितगढ़ से जोड़ने वाले गंगानगर के 45 मीटर चौड़े मार्ग का 15 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा। मेडा अवस्थापना निधि से इसका सौंदर्गीकरण कराएगा। इस पर पैदल लोगों के लिए फुटपाथ बनेगा, साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा और शाम को घूमने आने वाले लोग वेंडिंग जोन के तहत चाट पकौड़ी का मजा ले सकें, इसकी भी व्यवस्था होगी। इसके लिए अब नए सिरे से टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके साथ बच्चों के लिए प्ले जोन और ओपन थिएटर का भी प्रस्ताव है।

वहीं इस सड़क की बदहाली को भी मेडा दूर करेगा। सड़क दूर तक उखड़ गई है और कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क के गड्ढे करीब 54 लाख रुपए से भरे जाएंगे, जिसके लिए मेडा ने टेंडर जारी कर दिए हैं।

मेडा ने दो किमी. लंबी इस सड़क का निर्माण चार साल पहले 17 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया था। यह इनर रिंग रोड का पार्ट है। इस सड़क के बन जाने से अब विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले वाहनों को और मवाना, हस्तिनापुर, बिजनौर आदि से आने वाले वाहनों को कमिश्नरी आवास चौराहे तक नहीं आना पड़ रहा। गंगानगर में इसी मार्ग से होते हुए किला रोड और किला रोड से होते हुए दिल्ली रोड पर निकल रहे हैं।

मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि अवस्थापना निधि से 50 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके तहत गंगानगर की 45 मीटर चौड़ी सड़क 14 करोड़ 19 लाख रुपए से पैदल यात्रियों के लिए इसे खास बनाया जाएगा।

वहीं वेदव्यासपुरी योजना में मियावाकी सिटी फॉरेस्ट विकसित किया गया है। इसमें 54 लाख रुपएं से पाथ वे का निर्माण कार्य होगा, जिसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts