कांग्रेस और बसपा
  • मायावती ने जनसभाओं में कांग्रेस पर बोला हमला।
  • कांग्रेस के वीडियो से लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ी खाई।

अनुज मित्तल, समाचार संपादक |

मेरठ। लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जहां प्रचार खत्म हो चुका है वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में जबरदस्त तरीके से जारी है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडियो को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और बसपा के बीच चल रहे इस वाकयुद्ध के कारण अब लोकसभा चुनाव में खाई पटने के बजाए और बढ़ती नजर आ रही है।

इस समय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। बसपा ने भी राजस्थान में पूरा जोर लगा रखा है। कहीं न कहीं बसपा के यहां चुनाव मैदान में उतरने से कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होता नजर आ रहा है। इसके चलते अपने चुनाव प्रचार में कांग्रेस द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें मायावती को कहते हुए दिखाया गया है कि ‘ इस चुनाव में भाजपा भले ही जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए’। मायावती ने इस वीडियो पूरी तरह गलत और फर्जी बताया है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस इस समय पूरी तरह हताश है और उनके चुनाव मैदान में आने के बाद उसकी हताशा और ज्यादा बढ़ गई है। जिस कारण वह इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है।

यूपी में बसपा होगी हमलावर

कांग्रेस और बसपा के बीच राजस्थान में शुरू हुआ यह वाकयुद्ध लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में ज्यादा आक्रामक नजर आएगा। अहम बात ये है कि लोकसभा चुनाव के लिए आईएनडीआईए में बसपा को शामिल करने के लिए कांग्रेस ही सबसे ज्यादा पैरवी कर रही थी। लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के इस प्रचार ने बसपा को नजदीक लाने के बजाए और ज्यादा दूर कर दिया है। ऐसे में यूपी में अब कांग्रेस पर बसपा और ज्यादा हमलावर होगी और उसका नुकसान कांग्रेस से ज्यादा आईएनडीआईए को जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here