spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकूच बिहार ट्राफी: यूपी की कसी गेंदबाजी के समने हिमाचल के बल्लेबाज...

कूच बिहार ट्राफी: यूपी की कसी गेंदबाजी के समने हिमाचल के बल्लेबाज पस्त

-

  • हिमाचल के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • यूपी की सधी गेंदबाजी के सामने नहीं टिका हिमाचल का बल्लेबाजी क्रम।

शारदा न्यूज, मेरठ। शुक्रवार से भामाशाह पार्क के मैदान पर शुरू हुई चार दिवसीय अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में यूपी ने शानदार शुरूआत की। हालांकि टॉस हिमाचल के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन जल्दी उनका यह फैसला गलत साबित हो गया जब हिमाचल के शुरूआती पॉच बल्लेबाज महज 61 रनों पर ही पैवेलियन लौट गए।

हिमाचल के कप्तान प्रणव का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब उनकी टीम के पॉच बल्लेबाल 19 ओवरों में केवल 64 रनों पर ही चलते बने। इनमें ओपनर अर्णव 14 व अर्जुन 1, उज्जवल 12, अर्पित 0 और दक्ष कुछ खास नहीं कर सके। वहीं यूपी की ओर से हितेश ने 1, आयुष्मान ने 2 व आदित्य ने एक विकेट हासिल किया। लंच तक हिमाचल की टीम ने 22 ओवरों में पांच विकेट खोकर 64 रन बना लिये थे। खबर लिखे जाने तक हिमाचल की टीम एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रही थी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts