- सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर रेंगते रहे वाहन।
- हाईवे और टोल प्लाजा पर भी लगा रहा जाम।
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। भैया दूज पर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। भाई बहनों को भीषण जाम से जूझना पड़ा। मॉल रोड और बिजली बंबा बाईपास पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली रोड पर केसर गंज, रेलवे रोड चौराहा और मेट्रो प्लाजा के अलावा शारदा रोड और बहादुर मोटर्स पर भी वाहन रेंगते रहे।
भैयादूज पर्व के लिए दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वाहनों की संख्या में भारी इजाफा होने से दिनभर वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। सिवाया टोल प्लाजा से रोज के मुकाबले दोगुने वाहन गुजरे। सुबह से शाम तक जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे निकलते दिखाई दिए, जिस कारण बहनों को भाइयों के घर पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा। जाम से निपटने के लिए तमाम चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे लेकिन जाम खुलवाने में उन्हें भी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
किसी तरह निकले तो जीरो माइल और बेगमपुल, भैंसाली बस अड्डा, केसरगंज, माल रोड पर मजार से लेकर टैंक रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, बहादुर चौराहे तक लोग जाम में फंसे रहे। यहां से मोटर्स पर भीषण जाम से जूझना पड़ा।
टोल प्लाजा से बुधवार को 56 हजार वाहन गुजरे, जिस कारण हाईवे पर जाम से वाहन चालकों को जूझना पड़ा। भैयादूज के पर्व पर कई दिन की छुट्टी के बाद अपने घरों को लौट रहे लोगों के वाहनों से बुधवार को हाईवे पर टोल प्लाजा से लेकर, मोदीपुरम बाईपास, कंकरखेड़ा बाईपास पर जाम लगा रहा। टोल पर दिनभर टोलकर्मी व्यवस्था बनाने में लगे रहे। जाम से जूझ रहे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे। हजारों की संख्या में वाहन चालक लावड़ रोड, सिवाया से भराला, भराला से सिवाया गांव से निकलते दिखे, जिस कारण इन मार्गों पर भी जाम लग गया।