मेरठ। मंडल में मोहिउद्दीनपुर को छोड़कर सभी चीनी मिलों का संचालन शुरू हो गया। टरबाइन लगाने के कारण मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल के संचालन में पहले ही 10 से 15 दिन की देरी हो गई है। अब मिल के बॉयलर में तकनीकी कमी के चलते 20 नवंबर के बाद संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
मिल में पेराई सत्र का उद्घाटन 15 नवंबर को होना था। इसे लेकर मिल में एक से 9 नवंबर तक टेस्टिंग कार्य किया जा रहा था। मेंटेनेंस का कार्य देखने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारियों के अनुसार 10 नवंबर को मिल में तकनीकी कमी आ गई। इसमें क्षतिग्रस्त होने वाले पाइप को बदलने का कार्य किया जा रहा है। जीएम धर्मेंद्र ने बताया कि आज स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मिल किसी तिथि में चलेगी।
फिलहाल 15 नवंबर को होने वाले उद्घाटन को स्थगित कर दिया है। उम्मीद है कि 20 नवंबर या इसके बाद संचालन होगा। वहीं, किसान नेता मोनू ढिंढाला, रविंद्र, सुदीश नेहरा, अवधपाल, इंद्रपाल, अमर, कंवरपाल, महबूब आदि ने जीएम से मुलाकात की। उन्होंने जल्द मिल चलवाने की मांग की।