- मेरठ में पतंग कारोबारी का अपहरण कर ले गए थाना,
- चरस के कट्टे में हाथ डलवाकर डराया, जमकर की पिटाई।
- आईजी से की शिकायत।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा प्रकाश में आया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक पतंग कारोबारी का अपहरण कर उसे थाने में ले जाकर तरह-तरह की यातनाएं दी और वसूली के लिए डराने का प्रयास करते हुए थाने में रखे चरस के कट्टे में पीड़ित के हाथों को डलवाकर उसका वीडियो बनाया डराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस वालों के साथ दो दलाल भी मौजूद थे दलालों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों ने पीड़ित युवक से 1 लाख 80 हजार की फिरौती ली। उसके बाद युवक को थाने से छोड़ दिया। पीड़ित युवक ने आईजी से न्याय की गुहार लगाकर पुलिसकर्मियों के दलालों और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।