मेरठ में पतंग कारोबारी का अपहरण
  • मेरठ में पतंग कारोबारी का अपहरण कर ले गए थाना,
  • चरस के कट्टे में हाथ डलवाकर डराया, जमकर की पिटाई।
  • आईजी से की शिकायत।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। लिसाड़ी गेट पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा प्रकाश में आया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक पतंग कारोबारी का अपहरण कर उसे थाने में ले जाकर तरह-तरह की यातनाएं दी और वसूली के लिए डराने का प्रयास करते हुए थाने में रखे चरस के कट्टे में पीड़ित के हाथों को डलवाकर उसका वीडियो बनाया डराया। बताया जा रहा है कि  इस दौरान पुलिस वालों के साथ दो दलाल भी मौजूद थे दलालों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों ने पीड़ित युवक से 1 लाख 80 हजार की फिरौती ली। उसके बाद युवक को थाने से छोड़ दिया। पीड़ित युवक ने आईजी से न्याय की गुहार लगाकर पुलिसकर्मियों के दलालों और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।

 

 

दरअसल एक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है जहां एक पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने थाने के दलालों के साथ मिलकर एक पतंग कारोबारी को गोला कुआं से उठा लिया और उसको डरा धमका कर फर्जी मुकदमों में भेजने की धमकी देते हुए पतंग कारोबारी से 1 लाख 80 हजार रुपए लेकर थाने से छोड़ दिया। अब पीड़ित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है पीड़ित पतंग कारोबारी ने आईजी को शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मी और दलालों पर कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली थाना क्षेत्र सूत मार्किट के रहने वाले जसमुद्दीन का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उससे थाने के दो दलालों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने आरोपी दलालों को रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने थाने के पुलिस कर्मियों से मिलकर 9 नवंबर को उसे गोला कुआं से उठा लिया। पुलिसकर्मी पीड़ित पतंग कारोबारी को थाने ले गए और डराया धमकाया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उपरी मंजिल पर बने कमरों में एक चरण का कटा रखा हुआ था जिसमें उसके हाथ डलवा कर वीडियो बनाया और छोड़ने के नाम पर मोटी रकम मांगने लगे। पीड़ित ने रुपए देने से इनकार किया। तो उसकी जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पीड़ित से एक लाख 80 हजार रुपए लेकर उसके खिलाफ फर्जी सट्टे का मुकदमा कायम करते हुए थाने से छोड़ दिया। अब पीड़ित ने आईजी से आरोपी दलालों और पुलिसकर्मियों की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

वहीं पीड़ित मंगलवार को एसएसपी के बंगले पर पहुंचा और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। एसएसपी से मुलाकात ना होने के चलते पीड़ित एसएसपी के बंगले पर शिकायती पत्र देकर लौट आया।

थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी सट्टा करता है सट्टे के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था आरोपी के खिलाफ सट्टे का मुकदमा कायम है पैसे लेने का आरोप निराधार है। जबकि पीड़ित का कहना है कि वह सट्टा नहीं करता उसका पूरा रिकॉर्ड चेक कर लिया जाए और उसके मोबाइल की भी कॉल डिटेल निकलवाई वाली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here