मेरठ। रविवार को दीपावली के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई जिसके चलते कंकरखेड़ा सहित करीब 50 स्थान पर पटाखों से लगी आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वही दमकल विभाग की गाड़ियां रात भर आग की सूचनाओं पर दौड़ती रही और सभी घटनाओं पर समय रहते काबू पा लिया, दमकल विभाग की सतर्कता के चलते कोई जनहानि नही हो पाई।
जानकारी के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र गढ़रोड स्थित मेडमिन हॉस्पिटल के निकट देर रात मकान की छत पर रखे कबाड़ में एक पटाखा गिरने से मकान की छत पर भयंकर आग लग गई थी। जिसके बाद मकान में मौजूद परिवार के लोगों में हाहाकार मच गया और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। समय रहते दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मकान में फसे परिवार को बाहर निकालने के बाद बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गनीमत रही कि आग मकान के निचले हिस्से में नहीं पहुंच पाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वही नौचंदी क्षेत्र कैलाशपुरी स्थित एक कोयले के गोदाम में पटाखा गिरने से भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। वही आग से लाखों रुपए का कोयला जलकर राख हो गया। कंकरखेड़ा में भी पटाखा गिरने से लाखों रुपए का सेटिंग का सामान जल गया। दिल्ली रोड माधवपुरम लालकुर्ती सहित करीब 50 स्थान पर आतिशबाजी के चलते आज की घटनाएं हुई लेकिन समय रहते दमकल विभाग ने सभी घटनाओं पर काबू पा लिया और जनहानि होने से बचा ली।