यूपीपीसीएल के चेयरमेन ने राजस्व समीक्षा में पाई कमी के बाद की कार्रवाई।
पीवीवीएनएल की एमडी ने नहीं की थी कार्रवाई।
शारदा न्यूज़, मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमेन ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की राजस्व समीक्षा के बाद एक अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। उनको हटाने के बाद दूसरी जगह भेजा गया है जबकि किसी दूसरे अधिकारी को उनके पद पर भेजा गया है।
पीवीवीएनएल के विद्युत नगरीय वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार को अपेक्षित राजस्व लक्ष्य अर्जित नहीं होने पर यूपीपीसीएल के चेयरमेन ने हटा दिया है। उनकी जगह सुधांशु श्रीवास्तव को नगरीय विद्युत खण्ड चतुर्थ की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है चेयरमेन की समीक्षा में अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी कुछ और जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है।
– एमडी पावर ने नहीं की थी कार्रवाई
पीवीवीएनएल एमडी चैत्रा वी. के साथ यूपीपीसीएल के चेयरमेन आशीष गोयल द्वारा की गई समीक्षा में मेरठ के साथ सहारनपुर व मुरादाबाद जोन के कई डिविजन दिये गए राजस्व लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके है। इसके बाद चेयरमेन ने एमडी पावर से इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था लेकिन एमडी ने कोई कार्रवाई नहीं की।