शारदा न्यूज़, मेरठ। पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां कठिन व्रत रखती है यही है करवाचौथ की मान्यता। वहीं पत्नि जब रात के समय चांद देखने के बाद व्रत खोलती है तो पति उसे उपहार देता है। यह प्रमाण है की दोनों पति-पत्नि के बीच एक प्यार भरा रिश्ता है। लेकिन यदि करवाचौथ पर केवल अपनी मांग पूरी करने की जिद की जाए तो यहां सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही प्रकरण सामने आया जब एक महिला ने करवाचौथ के दिन अपने पति से उपहार की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर महिला ने अपने हाथ की नस काट ली और मायके फोन कर परिजनों को बुला लिया। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
– महिला के ससुर का दिल्ली में चल रहा इलाज
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गौतम नगर में रहने वाले सनी की शादी चार साल पहले मुल्तानगर की रहने वाली युवती से हुई थी। बताया जा रहा है सनी के पिता किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है और दो दिन पहले ही उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। करवाचौथ वाले दिन सनी दोपहर के समय पिता को दिल्ली में छोड़कर अपने घर मेरठ लौटा था। घर में घुसते ही सनी की पत्नी ने उससे करवाचौथ के मौके पर उपहार की मांग कर दी। सनी पहले से ही तनाव में था जिस वजह से उसने पत्नि की बात नहीं सुनी। इसी से नाराज होकर पत्नि ने गुस्से में अपने हाथ की नस काट ली और मायके फोन कर परिजनों को बुला लिया।
विवाहिता के माता-पिता अपनी बेटी को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।