शारदा न्यूज़, मेरठ। सोमवार को जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटी प्रतिनिधिमंडल ने आवास विकास कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अभियन्ता वीरेन्द्र कुमार को सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा।
एक्सटेंशन परियोजना पर वाद निस्तारण होने के बाद भी विभागीय विकास कार्यों की कछुआ चाल ने आवंटियों की मुश्किल बढ़ा रखी हैं। इस वजह से सैक्टर 5 में सड़क निर्माण पिछले दो साल से अधर में लटका है। वहीं अब जब सड़क निर्माण पर छुटपुट कार्य शुरू कराया गया है तो इसमे भी तमाम अनियमितताओ से आवंटी आशंकित हैं। इसी को लेकर आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर सड़क को जल्द व मानको के अनुरूप बनाने की मांग की।
आवंटियों से ज्ञापन लेते समय अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे रहे जिसपर आवंटियों ने कहा कि चाहे अधिकारी ज्ञापन बैठ कर लें या लेट कर लें पर तमाम लंबित विकास कार्य जल्द पूर्ण कराएं।
– यह रहा ज्ञापन का प्रारुप
जागृति विहार एक्सटेंशन के सैक्टर 5 में अधिकांश सड़कें अभी तक अर्धनिर्मित है। आवंटियों की गुहार के बाद विभाग द्वारा तमाम अड़चनों का हल निकालते हुए उल्लेखित सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है।
परन्तु यह अर्धनिर्मित सड़के पिछले दो वर्षो से लंबित थीं और तमाम विकास कार्यों को गति प्रदान करने में इन्हे जगह जगह से गुर्द-बुर्द किया जा चुका हैं। इसके अलावा इन अर्धनिर्मित सड़को के लेबल पर भी आवंटियों में संशय है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उल्लेखित सड़को पर डामरीकरण से पूर्व आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल को संबंधित मानकों के आधार पर सन्तुष्ट कराने का कष्ट करें। इसके बाद ही डामरीकरण कराया जाना सुनिश्चित कराएं।