शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। आज सुबह लगभग 7.30 बजे, एमइएस कॉलोनी, मेरठ के पास आरआरटीएस वायडक्ट बनाने के क्रम में लॉन्चिंग गैंट्री का एक साइड बीम नीचे गिर गया ।
यह पार्ट एक कार के पिछले हिस्से पर गिरा जिस वजह से कार चालक को भी झटका लगा । जिसे पास के एस डी एम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और अभी ठीक है। गिरे हुए हिस्से को साइट से हटा दिया गया है।
आने जाने का दोनों मार्ग खुला हुआ है और सामान्य यातायात चल रहा है। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।