- – 23 अक्टूबर को इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ जूनियर्स डाक्टरों ने की थी मारपीट
- – आरोपियों पर लटकी रेस्टिगेशन की तलवार।
शारदा न्यूज, मेरठ। मेडिकल कॉलेज की छवि पर काला धब्बा साबित हो रहे इमरजेंसी में तीमारदारों के साथ मारपीट प्रकरण में सोमवार को जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। कमेटी के सामने अपने बयान देने के बाद पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार की रात मेडिकल इमरजेंसी में जो हुआ वह मेडिकल की छवि को धूमिल करने के लिए काफी है। जूनियर रेजिडेंट डाक्टर्स ने जिस तरह एक घायल मासूम के सामने ही उसके माता-पिता समेत अन्य पारिवारिक सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था वह मेडिकल के इतिहास मेंं काले अक्षरों से दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष की महिलाओं को भी डाक्टरों ने निशाना बनाते हुए जमकर पीटा था। वहीं घटना वाली रात ही मेडिकल प्रशासन ने तीन आरोपी डाक्टरों को अगले आदेश तक निलंबित करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया था। शुक्रवार को जांच कमेटी के सामने पीड़ित परिवार अपना पक्ष रखने पहुंचा जिसकी रिपोर्ट सोमवार को बंद लिफाफे में प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा. आरसी गुप्ता को सौंपी जाएगी।
– आरोपियों पर गाज गिरना तय
मेडिकल प्रशासन ने घटना के बाद इमरजेंसी में मौजूद तीन डाक्टरों को निलंबित कर दिया था। जबकि पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद मेडिकल पुलिस ने एक और डाक्टर को प्रकरण में शामिल करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है सोमवार को प्रिंसिपल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकते है। यह भी संभव है आरोपियों को मेडिकल से रेस्टिकेट दिया जाए।