शारदा न्यूज़, मेरठ। दीपावली के बाद आयोजित होने वाले 8वें मीडिया कप चेलेंजर ट्राफी में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर होने वाले मीडिया चैलेंजर कप के लिये आयोजन सचिव अतहर अली और टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी व रजनीश कौशल ने बताया हर वर्ष की भांति होने वाला मीडिया चैलेंजर कप इस बार भी आईपीएल की तर्ज़ पर लीग आधार पर खेला जायेगा।
इसमें मीडिया कुल 10 टीमें भाग लेती हैं। इसमें सभी टीमों को रंगीन पोशाकों के साथ साथ पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता हैं। इसमें बेस्ट बोलर, बेस्ट बैटसमैन, मैन ओफ दा सीरीज़, एंव हर मैच मे मैन आफ दा मैच का पुरुस्कार खिलाड़ियों को देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाता हैं।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट मे अभी तक अमर उजाला इलेवन, हिन्दुस्तान इलेवन, सिटी हलचल इलेवन, दैनिक जनवाणी इलेवन और सांध्य एकादश की स्वीकृति आ चुकी है जो मीडिया की टीमें इस टूर्नामेंट मे भाग लेना चाहती है वह अपनी टीम 29 अक्टूबर तक अरमान अंसारी और टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी को आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक अपनी टीम की सूची दे सकते है।