– नई सड़क पर खाली पड़ी जमीन पर निगम के नए भवन का हुआ था शिलान्यास।
– जमीन के मालिकाना हक को लेकर हाई कोर्ट में दाखिल हुई है याचिका।
शारदा न्यूज, मेरठ। शहर के बीच भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्थित नगर निगम कार्यालय को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत है। ऐसे में निगम ने शास्त्रीनगर के नई सड़क इलाके में खाली पड़ी जमीन पर अपना नया भवन बनाने की कवायत शुरू की है। एक सप्ताह पहले इस जमीन पर नए भवन का शिलान्यास भी हो चुका है। लेकिन अब नए भवन के निर्माण पर संकट के बादल मंडराने लगे है। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि जिस जमीन को नगर निगम अपना बताकर उसपर नए भवन का निर्माण कराने की तैयारी कर रहा है वह जमीन उसकी है।
बीते 20 सितंबर को धर्मपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने नई सड़क पर खाली पड़ी जमीन को अपना बताते हुए हाई कोर्ट मेंं याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह उसकी निजी जमीन है। नगर निगम के पास इस जमीन के अधिग्रहण का कोई प्रमाण नहीं है। यदि निगम ने इस जमीन को खरीदा है तो इसके साक्ष्य प्रस्तुत करे। अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम किसी दूसरे की जमीन पर अपना हक जता रहा है। यदि जमीन निगम की नहीं है तो उसने किस आधार पर जमीन पर नए भवन का शिलान्यास कर दिया। साथ ही जिस व्यक्ति ने अपनी जमीन होने का दावा किया है क्या इसके बारे में निगम को पहले से कोई जानकारी नहीं थी।
ऐसे कई सुलगते सवाल है जिनको लेकर नगर निगम की फजीहत हो रही है। यदि जिस जमीन पर निगम ने अपने भवन के निर्माण का शिल्यानास किया है वह उसकी नहीं है तो निगम ने क्या कब्जा करने की नियत से यह काम किया है?