मेरठ: ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार

Share post:

Date:

  • ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार,
  • मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम।

शारदा न्यूज़, मेरठ। जानी थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बदमाशों के पास से लाखों रुपए के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स और एक कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों का गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रांसफार्मर की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

सोमवार को जानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गैंग मेरठ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गैंग के सदस्यों से भारी संख्या में कटे हुए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स बराबर की है जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

 

जानी थाना पुलिस

 

थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी ने बताया कि चेकिंग के दौरान भोला पटरी के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए। पुलिस ने घेराबंदी की और अपने पास बुलाने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे तीन बदमाशों को पकड़ लिया।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खेतों में लगे ट्रांसफार्मर, तार, तेल आदि की चोरी करते हैं। इस दौरान आरोपी बदमाशों ने बताया कि उनका एक बड़ा गैंग है और गैंग मेरठ सहित पूरे प्रदेश में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी बदमाशों ने बताया कि उनका गैंग ट्रांसफरों की चोरी कर ट्रांसफार्मर के पार्ट्स खेत में छुपा देता था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर भारी संख्या में चोरी का माल बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चोरी का माल मोदीनगर निवासी एक कबाड़ी वसीम को बेचते की बात कही है। पुलिस ने कबड्डी वसीम को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हापुड़ के एक व्यापारी अंकित गोयल को चोरों से सामान खरीद कर बेच देता है। पुलिस ने दोनों कबाड़ियों को भी गिरफ्तार कर लिया है और गैंग के बाकी बदमाशों की तलाश में जुड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बर्फबारी देखने गये छात्र की मौत

एजेंसी, विकासनगर। शुक्रवार सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी...

किसान नेता डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार

एजेंसी, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को...

कपड़े उतारे, फिर खुद को 8 कोड़े मारे

चप्पल न पहनने की भी खाई है कसम। एजेंसी,...

डब्लूएचओ के निदेशक बाल बाल बचे। दो लोगो की मौत

एजेंसी, नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल...