शारदा न्यूज़, मेरठ। एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है वायरल वीडियो में एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद डाला। हादसे में कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, वीडियो हुआ वायरल | Video || Sharda News
मेरठ में सोमवार देर रात्रि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने आबूलेन पर एक गुब्बारा बेचने वाले व्यक्ति को कुचल दिया था जिसके चलते व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बुधवार को घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। वायरस सीसीटीवी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटे खाती नजर आ रही है। वहीं पुलिस मृतक गुब्बारा बेचने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।
दरअसल सोमवार देर रात्रि ब्रह्मपुरी क्षेत्र का रहने वाला अनुभव गोयल शराब के नशे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो लेकर आबूलेन की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनुभव की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई और पलटे खाते हुए निकट ही गुब्बारा बेचने वाले व्यक्ति को चपेट में ले लिया। इस दौरान गुब्बारा बेचने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से शराब की बोतल बरामद हुई। मृतक गुब्बारा बेचने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है वहीं बुधवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद पलटे खा रही है वहीं पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार अनुभव गोयल के साथी घटनास्थल से फरार हो गए थे सदर थाना पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।