वर्ल्ड रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाले विपिन राणा का स्वागत

Share post:

Date:

  • डीएम-एसएसपी और यूपी स्टेट राॅयफल एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी ने विजेता को किया सम्मािनत।
  • पल्हेड़ा शूटिंग रेंज में आयोिजत हुआ समारोह।

शारदा न्यूज़,मेरठ। रूड़की रोड स्थित पल्हेड़ा शूटिंग रेंज में वर्ल्ड रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर वापस आए विपिन राणा का जोरदार स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह कै मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ उनकी जीत का जश्न मनाया गया। गौरतलब है कि यह चैम्पयनशिप फ्रांस के एक शहर में आयोजित की गई थी।

समारोह के मुख्य अतिथि डीएम और मेरठ डिस्ट्रिक राॅयफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मीणा और एसएसपी व मेरठ डिस्ट्रिक राॅयफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोहित सिंह सजवाण रहे डीएम-एसएसपी ने विपिन राणा को गोल्ड मेडल पहनाकर व बुके देेकर सम्मानित किया। इसके अलावा यूपी स्टेट राॅयफल एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी रोमी शिव, एसोसिशन के मेंबर फयाज आफताब और अंकुर सिंह ने भी गोल्ड मेडलिस्ट विपिन राणा को सम्मािनत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शूटिंग के खिलाड़ियों को संसाधन उपल्ब्ध कराएं जाएंगे साथ ही हर संभव जो मदद होगी वह की जाएगी। फ्रांस में 17 से 21 अक्तूबर के मध्य रेलवे शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। चैम्पियनशिप में करीब दस देशों ने भाग लिया था। इनमें 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में विपिन राणा को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके अलावा ओवर ऑल में भी टीम विजेता रही। रूड़की रोड स्थित अप्पू एन्क्लेव निवासी विपिन राणा ने बताया इससे पहले उन्होंने 2010 और 2016 में शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया था। एमडीआरए और द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विपिन राणा को बुके प्रदान कर सम्मािनत किया। इस अवसर पर अरूण सिंह, अकुंर सिंह, राहुल रजौरा और विपिन आदि गणमान्य लाेग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान में  जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में भीषण बम विस्फोट 

पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद...

कार में लगी आग, होली खेलने निकले दो  दोस्त जिंदा जले

 मुजफ्फरनगर. जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़...

पत्नी और साले को फंसाने के लिए कर दी बेटी की हत्या

- बेटी का गमछे से घोटा गला, बहनोई भी...