- सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। मवाना-हस्तिनापुर रोड स्थित झारखंडी मंदिर के सामने नवीन मंडी से बाइक से घर लौट रहे चाचा-भतीजे पर नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से आढती का बेटा साजिद के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक साजिद को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्यारेलाल अस्पताल में रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। चाचा अख्तर एवं भतीजे को फोन कर बुलाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। जिसके चलते जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर खुलासा किया जाएगा।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला उधार के पैसों को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना में शामिल बदमाशों को दबोचने को पुलिस दबिश देने में जुटी हुई है। मवाना हस्तिनापुर रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशो द्वारा पांच राउंड गोलियां चलाए जाने पर नगर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा कि देर शाम तक पूरी घटना से पर्दा उठा दिया जाएगा। इसी क्रम में सीओ आशीष शर्मा ने पुलिस टीम को लेकर नगर के सुभाष चौक पर बदमाशों की धड़पकड़ के लिए सख्ती से चैकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर सीओ आशीष शर्मा ने पकड़े गए घायल युवक साजिद के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। घटनाक्रम का खुलासा करने के लिए पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है।