Home उत्तर प्रदेश Meerut उत्पीड़न के विरोध में होटल व्यवसाई डीएम से मिले

उत्पीड़न के विरोध में होटल व्यवसाई डीएम से मिले

0

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। मेरठ होटेलीर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल सुबोध गुप्ता की अध्यक्षता व महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में जिलाधिकारी मेरठ से मेरठ में होटल व्यवसाईयों के हो रहे उत्पीड़न के संबंध में कैम्प कार्यलय पर मिला। संज्ञान में लाया गया कि कल मेरठ जनपद के अधिकांश होटल में मेरठ पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न किया गया।

होटल के मानकों का हवाला देते हुए उनसे रजिस्ट्रेशन की कॉपियां मांगी गई तथा विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों की मांग की गई। होटल व्यवसाययों द्वारा रजिस्ट्रेशन की कॉपी, परिसर में लगे कैमरे, रजिस्टर दिखाने के बावजूद कई होटल को सील कर दिया गया और अनेको होटल के कर्मचारी मैनेजर को थाने बुलाकर देर रात तक परेशान किया गया।

आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई सभी पंजीकरण व्यवस्था, सभी व्यवसायी करने को तैयार है, आवश्यकता है विभागों द्वारा सहयोग करने की। निवेदन किया की एक कैंप की व्यवस्था कर सभी विभागों द्वारा दिए जाने वाले पंजीकरणों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत करवाने में व्यवसाययों को सुविधा प्रदान की जाए तथा कल सील किए गए होटल की सील खोली जाए एवं किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना किया जाए । प्रत्येक होटल व्यवसायी सरकार का सहयोग करने के लिए तत्पर तैयार रहता है , तथा लंबे समय से करता भी आया है।

इस मौके पर मेरठ होटेलीर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, संरक्षक मनोज गुप्ता, सरदार नरेंद्र सिंह, सुदीप अग्रवाल, नवीन अग्रवाल , बाबू लाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here