गाजियाबाद। मसूरी में ताई के घर जा रही किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घिनौने काम को अंजाम देने में आरोपी के साथी ने भी मदद की। वह घटनास्थल पर कमरे के बाहर रखवाली कर रहा था। पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोप है कि एक युवक ने दुष्कर्म किया और उसके साथी ने घिनौनी हरकत करने में कमरे के बाहर दरवाजा बंद करके निगरानी पर खड़े होकर उसकी मदद की। किशोरी जब ताई के घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने तलाश शुरू की, मां को किशोरी निर्वस्त्र एक कमरे में बंद मिली। घटनास्थल पर एक युवक कमरे के बाहर खड़ा था जबकि दूसरा कमरे में था।
मां के पहुंचने पर किशोरी ने आपबीती बताई। किशोरी की मां का कहना है कि उनकी 15 साल की बेटी दोपहर करीब दो बजे अपनी ताई के यहां जा रही थी। रास्ते से दानिश और अमन नाम के युवक उनकी बेटी को खींचकर अपने पुराने घर में ले गए।
दानिश ने उनकी बेटी का मुंह बंद करके दुष्कर्म किया, जबकि अमन कुंडी बंद करके दरवाजे के बाहर रखवाली पर खड़ा रहा। जब जानकारी मिली कि उनकी बेटी घर नहीं पहुंची तो घर से निकलकर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान अमन एक कमरे के बाहर खड़ा हुआ था।
उन्होंने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछा तो वह घबरा गया। इसी दौरान उन्हें कमरे से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अमन से दरवाजा खोलने के लिए कहाए लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने उसे हटाकर दरवाजा खोला तो उनकी बेटी और दानिश कमरे में मिले।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में किशोरी का मेडिकल मेडिकल परीक्षण कराकर बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।