शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद शहर में जमकर जश्न मनाया गया। हर जगह आतिशबाजी हुई, ऐसा लगा के मानो भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया । लेकिन पाकिस्तान पर जीत वर्ल्ड कप से काम नहीं है।
लोगों की भावनाएं देश के साथ इस कदर जुड़ी है कि भारत पाकिस्तान मैच देखने के लिए आज दोपहर से ही शहर की सड़के लगभग सुनी हो चली थी और शाम को जैसे ही भारत की बैटिंग शुरू हुई तो सभी चौराहे रास्ते बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे थे।
व्यापारी भी अपनी दुकानों पर बैठकर मैच देखने में व्यस्त थे, वही लोग घरों में टीवी पर चिपके हुए थे । जैसे ही श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जिताया , हर तरफ आतिशबाजी का शोर मचाना शुरू हो गया।