spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSShahjahanpur murder news: पत्नी ने गला रेतकर पति की हत्या की

Shahjahanpur murder news: पत्नी ने गला रेतकर पति की हत्या की

-

– भांजे से प्रेम प्रसंग का आरोप, भाई ने देखा खून से लथपथ शव।

शाहजहांपुर। गुरुवार सुबह एक युवक की लाश चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिली। मृतक की गर्दन कटी हुई थी। आरोप है कि युवक की पत्नी ने ही रात के अंधेरे में अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुवायां थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, खून के निशान और अन्य सबूत जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

मृतक की पहचान 30 वर्षीय बलराम के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह बलराम का भाई उसे काम पर ले जाने के लिए घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से बलराम की पत्नी रोती-बिलखती बाहर आई। भाई को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। वह जब कमरे के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। चारपाई पर बलराम का शव पड़ा था, पूरा बिस्तर खून से सना था और उसकी गर्दन कटी हुई थी।

मृतक के भाई ने सीधे तौर पर बलराम की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बलराम की पत्नी का पिछले करीब दो साल से उसके सगे भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था।

परिजनों के मुताबिक, प्रेम प्रसंग के चलते वह तीन बार घर छोड़कर जा चुकी थी। करीब आठ महीने पहले गांव और परिवार के लोगों ने दोनों के बीच समझौता भी कराया था, ताकि परिवार बच सके। लेकिन हालात नहीं बदले। करीब तीन महीने पहले वह फिर से घर छोड़कर चली गई थी और बाद में वापस लौटी थी।

इस हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। बलराम की मां और उसके चार छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, तो मां पर हत्या के आरोप ने परिवार को और गहरे सदमे में डाल दिया।

पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गांव में अब भी सन्नाटा है, हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, आखिर रिश्तों की यह कड़वाहट खून-खराबे तक कैसे पहुंच गई?

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts