– घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, घायलों का अस्पताल में जारी उपचार।
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिहोली के पास एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर मोरम से लदा एक ट्रक पहले से ही पलटा हुआ था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन समय रहते ब्रेक नहीं लगा सके और टक्करें शुरू हो गईं।

फिरोजाबाद निवासी रहीस पाल, पुत्र जगत राम, ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश से ट्रक लेकर फिरोजाबाद जा रहे थे। जाम देखकर उन्होंने अपना ट्रक रोक लिया था, तभी पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे आ रहे अन्य वाहन भी आपस में भिड़ते चले गए और कुल पांच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
इस हादसे में दूसरे ट्रक में सवार प्रशांत, पुत्र शिवराम, निवासी गंगापुरा (इटावा) भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रशांत उरई से ट्रक लेकर करहल जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को औरैया के 50 सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रहीस पाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें चिचोली रेफर कर दिया गया, जबकि प्रशांत का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है।

