spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeASTROLOGYहमेशा दिमाग नहीं दिल की सुनते हैं मूलांक दो नंबर वाले

हमेशा दिमाग नहीं दिल की सुनते हैं मूलांक दो नंबर वाले

-

हमेशा दिमाग नहीं दिल की सुनते हैं मूलांक दो नंबर वाले

शिखा सक्सेना, ज्योतिषाचार्य। दो नंबर जन्मतिथि में जन्मे लोग बहुत ही इमोशनल होते हैं क्योकि इन पर चंद्रमा शासन करता है। चंद्रमा हमारे मन को कंट्रोल करता है इसलिए ये लोग बहुत अच्छे, संवेदनशील, समझदार होते हैं। ये देखने में सुंदर, कोमल और मीठा बोलने वाले होते हैं। यही कारण है कि लोग इनके प्रति आकर्षित होते हैं और रोमांस कर बैठते हैं । दो नंबर वाले लोग खुद भी रोमांटिक होते हैं और अक्सर लव मैरिज करते हैं।

 

 

दो नंबर में जन्मे लोगों की सबसे खास बात यह होती है कि ये लोग बहुत केयरिंग होते हैं जिसके साथ जुड़ते हैं उसका हर तरह से ध्यान रखते हैं इसलिए इनकी मैरिड लाइफ अच्छी रहती है। अपने पार्टनर से तालमेल बनाकर चलना इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है। दो नंबर के लोग जैसे दूसरों की केयर करते हैं वैसे इन्हें भी सपोर्ट की जरूरत होती है। कोई भी काम ये अकेले नहीं कर पाते। इन्हें लाइफ में हमेशा मोटिवेटर की जरूरत पड़ती है जो हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे।
दो नंबर वालों से बात करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं क्योंकि अगर कोई चुभने वाली बात इनके सामने कोई कर दे तो ये उसे दिल से लगा लेते हैं।अगर दो नंबर का बच्चा आपके घर में है तो बातचीत में सावधानी बरतें । वैसे भी आप सन दो हजार के बाद पैदा हुए बच्चे काफी इमोशनल हैं।

नंबर दो वालों की कोई बात अगर पूरी नहीं हो पाती तो ये तुनक मिजाज, जिÞद्दी और चिड़चिड़े भी हो सकते हैं। दो नंबर वाले क्लाप्रेमी होते हैं इसलिए चित्रकार, अभिनेता,लेखक,ज्योतिष,फोटोग्राफी में सफल लोग इस नंबर से देखे जा सकते हैं। महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, विराट कोहली, शाहरुख खान सब दो नंबर से रूल होते हैं। ये कला से जुड़े काम या व्यापार, कवि, लेखन,दूध, कपड़ा, परामर्श आदि व्यवसाय चुन सकते हैं।

कुछ बातों का ध्यान रखें-
– ओवरथिंकिंग से बचे ।
– ⁠माँ की खूब सेवा करें ।
– ⁠किसी बुजुर्ग महिला का दिल ना दुखायें ।
– ⁠पानी खूब पीयें ।
– ⁠सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाए

 

 

यह भी पढ़िए:-

ना सुनना पसंद नही करते हैं एक नंबर मूल्यांक वाले

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts