– शादी का झांसा देकर ले गए अपने साथ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहरामपुर खास गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 16 साल 3 महीने की बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। यह घटना 14 जनवरी 2026 को हुई।

लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रवीण उर्फ पिरहो और रोहित, जो जगमोहन के पुत्र हैं और गाजियाबाद के उजेड़ा गांव के निवासी हैं, उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए।
परिजनों के अनुसार, अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द उनकी नाबालिग बेटी को बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

