– मसीह पुरम के क्षेत्रवासियों का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सीएम ग्रिड योजना के तहत नाले के निर्माण को लेकर सोमवार मसीह पुरम के दर्जनों क्षेत्रवासियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कमिश्नरी आवास से लेकर सर्किट हाऊस तक निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि, इस योजना के तहत सड़क के दोनो ओर नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुलिस लाईन से लेकर पीडब्लूडी बिल्डिंग के सामने से अभिकर्मा बिल्डिंग के सामने से होता हुआ, स्टेडियम चौराहे तक यह नाला सीधा बनाया गया है। इसी प्रकार सड़क के दूसरों जोर से सर्किट हाऊस से डीआईजी हावर्ड प्लस्टेड इंटर कालेज तक इस नाले का निर्माण सीधा किया गया और यहां पर लाकर काम को रोक दिया गया है।
अब नाले को 70 डिग्री से दस डिग्री तक बनाकर 960 सिविल लाईन्स की दीवार की तरफ मोड़ा जायेगा और इस नाले को मसीपुरम के सामने से होते हुए इनंग्राहम स्कूल तक बनाया जायेगा।
इस तरह के निर्माण कार्य से यह नाला डीशेप हो जायेगा। इस स्थिति में पानी प्रवाह ठीक से नहीं हो पायेगा और भविष्य में बारिश आदि में पानी भरने की समस्या ययावत बनी रहेगी। इसलिए नाले का एलाईमेन्ट सीधा बनाया जाये, जिससे कि जल निकासी की स्थिति सुचारू रूप से बनी रहे।

