शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के बेरोजगार हुए परिचालकों ने सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालयपर प्रदर्शन करते हुए दोबारा से रोजगार दिलाने की मांग की। परिचालकों ने बताया कि वें सभी वर्ष 2010 में संविदा परिचालकों के पद पर भर्ती हुए थे।
एनजीटी के आदेशानुसार, 15वर्ष पुरानी सीएनजी बसों का संचालक बंद हो चुकाहै। जिस कारण सभी परिचालकों को अब ड्यूटी नहीं मिल पा रही है। जिस कारण सभी बेरोजगार हो गए हैं।
परिचालकों ने कहा कि इस समय उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने, चिकित्सा, शिक्षा आदि की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए उनके रोजगार की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही सीएनजी बसों का संचालन शुरू कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रवीण कुमार, जितेंद्र, देवेंद्र, अरुण कुमार, प्रवीण शर्मा और अंशुल कुमार आदि मौजूद रहे।