– चोर लाखों का तांबा-आॅयल ले उड़े, पुलिस गश्त पर बड़ा सवाल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा गांव में रविवार रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए गांव में बाड़म के रास्ते पर लगा 250 केवीए का चलित ट्रांसफॉर्मर ही उखाड़ लिया। ट्रांसफॉर्मर में भरा लाखों रुपए मूल्य का तांबा और आॅयल चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए।


