मालदा: देश को अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मिल गई है। पश्चिम बंगाल के मालदा में पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी तक चलेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पहली बार यात्रा कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की है जिन्होंने पीएम से इंटरेक्शन भी किया है। पीएम ने स्टूडेंट्स को आॅटोग्राफ दिया है, उनकी कविताएं सुनाई हैं। साथ ही, अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया है।

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आरएसी कोई प्रावधान नहीं है। पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के पहली स्लीपर ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर हरी झंडी दिखाई है। 9 जनवरी को जारी हुए किराए के अनुसार एक पैसेंजर को एसी 1 के लिए 1,520 रुपये, एसी 2 के लिए 1,240 रुपये और एसी 3 की खातिर 960 रुपये चुकाने होंगे, चाहे यात्रा की दूरी एक से 400 किलोमीटर के बीच कितनी भी की हो।
इसके अलावा, 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए, टिकट के रुपये की गणना प्रति किलोमीटर के हिसाब से की जाएगी, जिसमें एसी 1 में प्रति किलोमीटर 3.20 रुपये, एसी 2 में 3.10 रुपये और एसी 3 में 2.40 रुपये देने होंगे।


