– सुबह सभी बेहोश मिले
मुरादाबाद। एक कमरे में परिवार के सो रहे साथ भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर परिवार गुरुवार रात में सोया था। शुरूआती जांच में चारों की मौत दम घुटने से हुई है।

छजलैट थाना क्षेत्र के रहने वाले जावेद अपनी पत्नी शाइस्ता और तीन बच्चों (शिफान (6 साल), आहिल (4 साल) और आयरा (2 साल) के साथ सुबह नहीं उठे। इस पर परिवार के लोगों ने उन्हें आवाज दी, लेकिन कोई आवाज नहीं मिली।
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा धकेला, तो वह खुल गया। क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। इसके बाद परिजनों ने देखा कि कमरे में मौजूद सभी पांचों लोग बेहोश पड़े हैं। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने शिफान और आयरा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, जावेद, शाइस्ता और आहिल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जावेद के भाई गयासुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार रात मेरे भाई और भाभी ने अपने बच्चों के साथ खाना खाया था। इसके बाद ठंड से बचाव के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाई। कुछ देर तक सभी ने अंगीठी से हाथ सेंके और फिर उसी हालत में सो गए। इसी दौरान कोयले से निकली जहरीली गैस के कारण सभी का दम घुट गया।
सुबह जब हम लोगों ने उन्हें देखा तो सभी बेहोशी की हालत में थे। इसके बाद हम उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, भाई-भाभी और एक भतीजे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
डॉक्टर ने अंगीठी जलाकर ना सोने की दी सलाह
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, डॉक्टरों ने ठंड के मौसम में बंद कमरों में अंगीठी या कोयला जलाकर सोने से बचने की अपील की है।

