– अप्रिय घटना से निपटने के लिए आरएएफ के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। महापंचायत के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। कमिश्नरी चौराहे पर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि सोनू कश्यप की हत्या के मामले में अभी तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। समाज के लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।



