शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, घटना मंगलवार की रात की है। पीड़ित लाल पुत्र राम शरण शारदा रोड, मेरठ अपनी दुकान पर अपने दोनों बेटों रोहित और मोहित के साथ काम कर रहे थे। इसी दौरान निकट के रहने वाले अभिषेक, मुकुल कश्यप, जितेंद्र पुत्र आयुष, नितिन सैनी और तीन-चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पीड़ित और उसके बेटों पर हमला कर दिया।
हमले में लाल, रोहित और मोहित को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की लिखित शिकायत अधिकारियों को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


