शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहलापुर गांव के सामने बड़ौत मार्ग पर एक टैंकर में आग लग गई। सूचना मिलने पर रोहटा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। हालांकि, टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
टैंकर चालक मसरूफ ने बताया कि आग गाड़ी के सॉकेट में खराबी के कारण लगी। टैंकर में लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये के पंख भरे हुए थे, जो आग में जल गए। मसरूफ ने बताया कि वह कोहरे के कारण धीरे-धीरे गाड़ी चला रहा था। उसे गाड़ी से कुछ जलने की गंध महसूस हुई, जिसके बाद वह तुरंत नीचे उतरा और देखा कि टैंकर में आग लग चुकी थी। चालक सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा।
मसरूफ के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके कारण फायर ब्रिगेड समय पर पहुंची और कुछ माल बचाया जा सका, लेकिन टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। इस घटना से मसरूफ को भारी नुकसान हुआ है।