– हसनपुर में स्कॉर्पियो की छत पर बैठे दिखे, 29 हजार का कट चुका चालान।
अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन (बीआर अंबेडकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। हसनपुर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्टंटबाजी के एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

यह मामला 13 जनवरी का है, जब हसनपुर नगर के अतरासी अड्डे के पास संभल-गजरौला मुख्य मार्ग पर दिग्विजय भाटी का काफिला गुजर रहा था। आरोप है कि इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने अपनी गाड़ियों को लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाया।
वीडियो में लोग चलती गाड़ियों की छतों पर बैठे और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते देखे गए। इस स्टंटबाजी के कारण मुख्य मार्ग बाधित हुआ, जिससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी जाम में फंसे रहे।
कस्बा इंचार्ज राम प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने एक वाहन (नंबर ऊछ 12 उअ 1076) की पहचान कर ली है, जबकि अन्य वाहनों और अज्ञात साथियों की तलाश जारी है। दिग्विजय सिंह भाटी के खिलाफ पिछले दो महीनों में यह चौथा मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले, 4 दिसंबर को रहरा थाना क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर के साथ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
18 दिसंबर को नेशनल हाईवे-9 पर फॉरच्यूनर से स्टंट करने पर 29 हजार रुपये का चालान किया गया था। इसके अतिरिक्त, 12 जनवरी को सैदनंगली थाने में एक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाने के आरोप में भी उन पर केस दर्ज हुआ था।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

