spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident Newsदर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, युवक के सीने में चार फीट...

दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, युवक के सीने में चार फीट लंबा सरिया घुसने से मौत

-

गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया शव, सड़क हादसे में तीन घायल।

सुलतानपुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहरामऊ गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर मंगलवार देर रात करीब 10 बजे सड़क हादसे में 4 फीट लंबा सरिया युवक के सीने को चीरते हुए पार कर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

 

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सभी लोग अपनी वैगन-आर कार से प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ के कृपालु जी महाराज के भक्ति धाम (भक्ति मंदिर) से दर्शन कर लौट रहे थे। कार सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर किनारे खड़े ई-रिक्शे के पास पहुंची। रिक्शे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे युवक के सीने में लोहे का सरिया घुस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला लोहरामऊ गांव में सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे का बताया जा रहा है। दरअसल, कोतवाली देहात के मुरारपुर निवासी ओम प्रकाश पांडेय का परिवार मंगलवार को प्रतापगढ़ कुंडा स्थित मनगढ़ भक्तिधाम दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद रात करीब दस बजे सभी लोग अपनी वैगन-आर कार से अपने घर लौट रहे थे। घर से लगभग दो किलोमीटर पहले लोहरामऊ गांव के पास वाराणसी फोरलेन पर यह हादसा हो गया।

इस हादसे में कार में चालक सीट के बगल बैठे मुरारपुर निवासी नीरज पांडेय (25) पुत्र ओम प्रकाश पांडेय के सीने में सरिया आर-पार हो गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नीरज की पत्नी प्रीति (23), उनके बाबा फूल चंद्र पांडेय और गांव के चालक सूरज उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

परिजनों ने बताया कि हम लोग मनगढ़ से दर्शन कर घर लौट रहे थे। लौटते हुए रात हो गई थी। अचानक सड़क किनारे खड़ा ई-रिक्शा नहीं दिखा। रिक्शे को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई। हादसा घर से लगभग दो किलोमीटर पहले ही हो गया।
नीरज के सीने में लगभग चार फीट लंबी सरिया घुस गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि यह डिवाइडर में लगी थी, जबकि कुछ अन्य का मानना है कि यह किसी कार या ट्रक से निकली थी। बताया गया है कि सड़क किनारे खड़े एक ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर की लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

नीरज का शव कार में फंस गया था, जिसे गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला गया। उनके पिता ओम प्रकाश पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोहरामऊ गांव में हनुमानगंज से होकर गुजरे वाराणसी सुलतानपुर फोर लेन पर रात दस बजे महानपुर के पास हादसा हुआ। मामले की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जांच की जा रही है। – धर्मबीर सिंह, इंस्पेक्टर, देहात कोतवाली

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts