spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 14, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशदुर्गा मंदिर के पास गोवंश के मांस-हड्डियां मिलीं, हिंदू संगठनों का हंगामा,...

दुर्गा मंदिर के पास गोवंश के मांस-हड्डियां मिलीं, हिंदू संगठनों का हंगामा, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

-

– गाड़ियां तोड़ी, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड।

कानपुर। दुर्गा मंदिर के पास खेत में 100 गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। इसका पता चलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकतार्ओं ने जमकर हंगामा किया। सड़क किनारे खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

 

हंगामा बढ़ते देख पांच थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कार्यकतार्ओं को समझाने का प्रयास किया, मगर हंगामा शांत नहीं हुआ। कार्यकतार्ओं ने खेत मालिक पर गोकशी कराने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पता चला कि कब्रिस्तान की चाहरदीवारी से सटे एक खेत में टीन का घेरा बनाकर अवैध रूप से मवेशियों के अवशेष छिपाकर रखे गए थे। जेसीपी ने मामले में इंस्पेक्टर समेत चार को सस्पेंड कर दिया। तनाव को देखते हुए बिल्हौर कस्बे में पीएसी की तैनाती की गई है।

सोमवार शाम को बिल्हौर में गौरी-कुटरा मार्ग पर दुर्गा मंदिर से 300 मीटर दूर खेत में गोवंश के मांस, खाल और हड्डियों के टुकड़े मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकतार्ओं के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि धार्मिक स्थल के समीप इस तरह की गतिविधि एक गंभीर विषय है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मामले में संतोषजनक समाधान की मांग की। बढ़ती भीड़ और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 5 थानों की पुलिस पहुंच गई।

इलाके में शांति और नियंत्रण बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया। सूचना पर रऊट संजीव कुमार दीक्षित, अउढ मंजय सिंह भी पहुंचे। रऊट ने पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेषों का पोस्टमॉर्टम शुरू कराया। पुलिस ने कथित गोदाम को सील कर दिया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साए कार्यकतार्ओं को समझाकर शांत कराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यकतार्ओं ने खेत मालिक राजबाबू और कस्बा निवासी रहमान पर गोकशी कराने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया और दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हलका प्रभारी आफताब आलम और हेड कॉन्स्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
सब-इंस्पेक्टर शुभम जायसवाल की तहरीर पर बिल्हौर नगरपालिका के चेयरमैन इकलाख खां, पूर्व चेयरमैन शादाब खां, अच्छू खां, रहमान कुरैशी, नासिर, कादिर समेत 20 से 25 लोगों को आरोपी बनाया गया। सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कहा कि भारी मात्रा में मिले अवशेषों को देखकर पता चलता है कि काफी समय से गोमांस का व्यापार किया जा रहा था। इस व्यापार और घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया। घटना से जुड़े लोगों पर 48 घंटे में कठोर कार्रवाई की जाए। सीधे तौर पर कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से यह व्यापार संचालित हो रहा था।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts