– मथुरा रोड़ पर हुआ हादसा, कई यात्री और परिचालक घायल।
हाथरस। मथुरा रोड पर हतीसा पुल के निकट एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हाथरस डिपो की एक रोडवेज बस ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस के परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 4:00 बजे हुई।

रोडवेज बस बरेली से यात्रियों को लेकर मथुरा जा रही थी। यात्रियों के अनुसार, बस चालक को नींद का झोंका आने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में सतीश कुमार, दाताराम, धर्मेंद्र, महेश कुमार (सभी कुंवरपुर, थाना माधोटांडा, जिला पीलीभीत निवासी) और रोडवेज बस के परिचालक जितेंद्र कुमार (नया नगला, थाना राया, जिला मथुरा निवासी) शामिल हैं। दुर्घटना में रोडवेज बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं और वे मौके से ही चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

