– टुक-टुक पर सवार होकर नल लगाने जा रहे थे सभी, दो मिस्त्री हुए गंभीर रूप से घायल।
बरेली। नवाबगंज के पास एक सड़क हादसे में टुक-टुक से नल लगाने जा रहे चार मिस्त्रियों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो मिस्त्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना राजश्री पेट्रोल पंप के सामने हुई। सूचना मिलते ही हाफिज गंज पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त टुक-टुक को बाहर निकाला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।

यह घटना गुरुवार की सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच हुई। जहां हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे टुक-टुक को कुचल दिया। टुक-टुक पर सवार रिछोला किफायतुल्ला गांव निवासी नल मिस्त्री हासिम, सलीम, नसरुद्दीन और रईस अहमद अपने निजी ई-रिक्शा से जल्ला लाडपुर नल लगाने जा रहे थे। पुलिस ने बताया वे सभी नल बोरिंग का काम करते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि हासिम और सलीम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, नसरुद्दीन और रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही हाफिज गंज पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त टुक-टुक को बाहर निकाला। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवकों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।


