– आवेदन में फोटो मिसमैच होने के कारण लिया निर्णय।
मेरठ। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2026 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी उन उम्मीदवारों के लिए है, जिनके आवेदन में अपलोड की गई फोटो और पहचान पत्र में अंतर पाया गया है। एनटीए ने ऐसे नॉन-आधार उम्मीदवारों के लिए फोटो सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है।

एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रभावित उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा गया है, जिसके जरिए उन्हें पीडीएफ फॉर्मेट में प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन प्रमाण पत्र की प्रिंटेड कॉपी भी परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी, जहां उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
21 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2026 सेशन-1 परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एनटीए ने बताया कि जेईई मेन 2026 दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। सेशन-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्तूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच कराया गया था। आवेदन की जांच के दौरान कुछ उम्मीदवारों के पहचान पत्र और फोटो में विसंगतियां पाई गई थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पहले एनटीए ने उम्मीदवारों से कहा था कि वे स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल या हेडमास्टर से सत्यापित हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और हालिया फोटो अपलोड करें। हालांकि कई उम्मीदवारों ने शिकायत की कि संबंधित अधिकारियों तक पहुंचने में उन्हें परेशानी हो रही है।
इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने नियमों में ढील देते हुए अब उम्मीदवारों को क्लास-क राजपत्रित अधिकारी से प्रमाण पत्र सत्यापित कराने की अनुमति दे दी है। इनमें तहसीलदार, राजस्व अधिकारी, उप-जिलाधिकारी (रऊट) और जिला कलेक्टर शामिल हैं। वहीं विदेश में रहने वाले भारतीय उम्मीदवार भारतीय दूतावास के क्लास-क राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करा सकते हैं।

