– बेटे को साथ लेकर भारी पुलिस फोर्स ने घर खंगाला, बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्रग माफिया तस्लीम के घर मंगलवार रात पुलिस ने दबिश मारकर सनसनी फैला दी। पुलिस अपने साथ तस्लीम के बेटे को लाई थी। करीब 1 घंटे तक घर को खंगालने के बाद पुलिस वहां से लौट गई। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को जो सूचना मिली थी उसके आधार पर भारी मात्रा में ड्रग्स माफिया तस्लीम के घर से बरामद हुआ है।
हाजी तस्लीम नशे का बड़ा रैकेट चलाता था। वर्ष 2021 में पुलिस ने जब इसके मच्छरों स्थित घर पर दबिश डाली तो वहां एक तहखाना देखकर पुलिस दंग रह गई। इस तहखाना में नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गई थी। पुलिस को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ तहखाना से बरामद हुआ था। तस्लीम को तहखाने वाले नशे के सौदागर के नाम से जाना जाने लगा था।



