- राहुल गांधी बोले- वैश्य समुदायों को निशाना बनाया जा रहा।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा सरकार की उन नीतियों की आलोचना की, जिनसे उनके अनुसार छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचा है, खासकर वैश्य (व्यापारी) समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने वैश्य समुदाय को अपना पूरा समर्थन देते हुए इसे भाजपा की सामंती मानसिकता के खिलाफ लड़ाई बताया। उन्होंने समुदाय के संघर्षों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे अर्थव्यवस्था पर सरकारी कार्यों के नकारात्मक प्रभाव की चेतावनी बताया।

एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा कि हमारा व्यवसाय पतन के कगार पर है – व्यापार जगत में वैश्य समुदाय की इस पीड़ादायक पुकार ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। जिस समुदाय ने ऐतिहासिक रूप से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में इतना योगदान दिया है, वह आज निराशा में है – यह खतरे की घंटी है। सरकार ने एकाधिकारों को खुली छूट दे दी है और छोटे और मध्यम व्यापारियों को नौकरशाही और गलत जीएसटी जैसी दोषपूर्ण नीतियों की जंजीरों में जकड़ दिया है।
उन्होंने भाजपा पर एकाधिकार को बढ़ावा देने और छोटे व्यापारियों पर नौकरशाही और दोषपूर्ण नीतियों, जैसे कि गलत जीएसटी, का बोझ डालने का आरोप लगाया। पोस्ट में लिखा था कि यह सिर्फ नीतिगत विफलता नहीं है – यह उत्पादन, रोजगार और भारत के भविष्य पर सीधा हमला है। यह भाजपा सरकार की सामंती मानसिकता के खिलाफ लड़ाई है। और इस लड़ाई में, मैं देश के व्यापार की रीढ़ माने जाने वाले वैश्य समुदाय के साथ पूरी ताकत से खड़ा हूं।
इसी बीच, राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 पर संसद में चर्चा न करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक विकास लाने के लिए नहीं बल्कि विनाश लाने के लिए है, जिसकी कीमत भारतीयों को अपनी आजीविका खोकर चुकानी पड़ेगी।
गांधी ने लिखा कि कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं, संसद में कोई विचार-विमर्श नहीं, राज्यों की कोई सहमति नहीं – मोदी सरकार ने एमजीएनआरईजीए और लोकतंत्र दोनों पर ही बुलडोजर चला दिया है। यह विकास नहीं, बल्कि विनाश है – जिसकी कीमत लाखों मेहनतकश भारतीयों को अपनी आजीविका खोकर चुकानी पड़ेगी।


