– बरामदे में बैठक बच्चे को दूध पिला रही थी मां।
– वन विभाग और ग्रामीण तलाश में जुटे।
बहराइच। फखरपुर ब्लॉक स्थित रसूलपुर बरेटा गांव में सोमवार तड़के एक भेड़िया मां की गोद से तीन साल के मासूम बच्चे को उठा ले गया। सूचना मिलने पर वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए हैं।



